You are currently viewing इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

 

 दोस्तों आज हम आपको चार ऐसे Product के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गलती से भी नहीं खरीदने चाहिए जिन्हें खरीदने के बाद आपको पड़ सकता है पछताना। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो चार Product जो हमें नहीं खरीदने चाहिए।

आइये दोस्तों शुरुआत करते हैं –

1 . Lip Balm –

इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

सर्दी आयी नहीं कि ओठ फटने लग जाते हैं। सर्दियों में Lip Balm ज्यादातर हर घर में ख़रीदकर लाया जाता है लेकिन कहीं आप Vaseline पेट्रोलियम जैली तो use नहीं कर रहे हैं ? यदि हाँ, तो ये जान लें कि यह ओठ को मुलायम करने की बजाय ओठ को पपड़ी की तरह कड़क बना देती है तथा यह ओठ को काला भी कर देती है तो फिर क्या option है –

वैसे तो गर्म ताजे घी से बढ़िया तो कोई Lip Balm है ही नहीं। दादी, नानियों का यह नुख्सा सदियों से कमाल कर रहा है। बस थोड़ा सा घी गर्म करके ओठों पर लगा लो एक ही दिन में फर्क दिख जाएगा।

आरोग्य जगत के सदस्य बनने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

 2 . Face Moisturiser –

इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

 

सर्दियों की हवाएं चेहरे से उसकी नमी को खींच लेती हैं जिस कारण Moisturiser लगाना बहुत जरुरी हो जाता है। लेकिन बाजार में मौजूद ज्यादातर Moisturiser में इतने ज्यादा कैमिकल होते हैं जो थोड़े समय में ही त्वचा को हाइड्रेट कर देते हैं लेकिन अधिक समय बाद त्वचा को ख़राब कर देते हैं। जैसे POND’S की कोल्ड क्रीम हम बचपन से ही इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कभी इसके Ingredients को देखिए इसमें इतने खतरनाक कैमिकल हैं जिससे स्किन पूरी तरह से ख़राब हो सकती है। सबसे बढ़िया Moisturiser जो आपके घर में मौजूद है, वो है Coconut Oil . यकीन मानिए किसी क्रीम की जरुरत नहीं। बाकी आपको कुंकुमादि तेल या राधा फेस ऑयल भी use कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे को सुंदर बनाने के ये हैं पांच आसान और घरेलू उपाय

3 . Hair Oil –इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

 

सर्दियाँ आते ही बालों का झड़ना, बालों की रुसी, दो मुँह बाल होना जैसी problem बढ़ने लगती हैं। लेकिन दोस्तों सिर्फ एक बढ़िया Hair Oil लगाने से ही इन सभी problems से छुटकारा मिल सकता है। Hair Oil लगाने का मतलब यह नहीं कि आप कोई भी Oil लगाने लगें जिसमे मिनिरल Oil, colour और परफ्यूम जैसे खतरनाक कैमिकल होते हैं। 

आंवला और बादाम के तेल में 40% और 70% मिनिरल Oil ही होता है। बेसिक Oil जिसमे केवल एक ही Ingredients होता है। वहीं आपको पता होना चाहिए कि आप कौन से राज्य से belong करते हैं इस पर भी निर्भर करता है कि कौन सा तेल आपके बालों के लिए ज्यादा सही रहेगा ? उत्तर और पूर्वी भारत में सरसों का तेल, दक्षिण में नारियल का तेल, रुसी के  लिए बादाम का तेल। 

4 . Body Lotion –इन चार गलतियों की वजह से हो सकती है आपकी जिंदगी बर्बाद

 

Body Lotion की खरीदारी सर्दियों में बढ़ जाती है जाहिर है स्किन रूखी जो होने लगती है। वैसे तो मुझे लगता है कि किसी शुद्ध Oil के साथ Body की मालिश कर ली जाए तो किसी भी Body Lotion की जरुरत ही नहीं। देखा जाए तो ज्यादातर Body Lotion में Base तो Oil का ही होता है बस क्रीमी दिखावट के लिए अलग-अलग कैमिकल डाले जाते हैं। इन्हीं कैमिकल की वजह से ये produts इतने सस्ते बिकते हैं लेकिन अधिक समय बाद नुकसान पहुंचाते हैं।      

इसे भी पढ़ें : जबरन टीकाकरण के खिलाफ शिकायत पत्र

   

This Post Has One Comment

  1. पशुपति नाथ शास्त्री

    मैं सदस्य बनना चाहता हूं क्या करूं

Leave a Reply