आँख फड़कने का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- सौंठ का पाउडर, 1 कप दूध और 1 कप पानी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- एक चौथाई चम्मच सौंठ का पाउडर, एक कप दूध और एक कप पानी लें। इन सब को मिक्स करके रोजाना यह नुस्खा बनाए। इस नुस्खे का सेवन रोजाना सुबह और शाम के समय ही करें।
2. दूसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अरंडी का तेल
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- जिस जगह पर आँख फड़क रही हो उस जगह पर अरंडी के तेल को हल्का गुनगुना करके लगाएं और फिर मसाज करें।
लाभ :- इन नुस्खों से आँख फड़कने की समस्या दूर हो जाती है।
Testimonial