आँखों में खुजली का उपचार
नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- आधा चम्मच धनिया, एक कप पानी और घी या शहद या अरंडी का तेल
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- आधा चम्मच धनिया लें और इसे कप पानी में उबाल लें। पानी एक चौथाई रह जाए तो इस पानी को छान लें और ठंडा करके इस पानी से आँखों को धो लें। आँखों को धोने के बाद अरंडी का तेल या शहद या घी इन तीनो में से कोई भी एक चीज लें और एक एक बूंद काजल की तरह आँखों में लगा लें।
लाभ :- इस नुस्खे का उपयोग करने से आँखों की खुजली की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाती है।