कान से खून आने की समस्या का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- थोड़ी हल्दी और थोड़ी फिटकरी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- हल्दी और फिटकरी को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें और फिर कान में दाल लें।
2. दूसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- लहसुन, मेथी और सरसों का तेल
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- कुछ कली लहसुन और थोड़ी सी मेथी को सरसों के तेल में भूनें। फिर बाद में सरसों के तेल को छान लें और ठंडा करके दिन में दो बार कान में डालें।
लाभ :- कान से खून आना बंद हो जायेगा।
Testimonial