बुखार का उपचार
नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अजवाइन, सौंठ, हींग, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, नमक, गुड़, घी और पानी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- दो चुटकी अजवाइन, सौंठ, लौंग, हींग, काली मिर्च, दालचीनी, नमक, गुड़ लें और कुछ बूंदें घी की भी ले लें। फिर इन सब को पानी में उबाल कर काढ़ा बना लें। फिर इस काढ़े को पियें।
लाभ :- इस नुस्खे को अपनाने से बुखार ठीक हो जाता है।