बालों का झड़ना || Hair fall

बालों का झड़ना का उपचार

नुस्खा

 नुस्खे के लिए सामग्री :- एक भाग आंवला, दो भाग रीठा, तीन भाग शिकाकाई, एक कप पानी 

 बनाने व प्रयोग करने की विधि :- आंवला रीठा और शिककाई को कूट पीस लें और पाउडर बना लें। फिर रात को इसमें से डेढ़ चम्मच पाउडर लें और एक कप गर्म पानी में भिगो के रख दें। इस पेस्ट को नहाने से एक घंटे पहले बालों में लगाएं। फिर एक घंटे बाद सादा पानी से बालों को धो लें। 

लाभ :- बालों का झड़ना रुक जाता है। 

Testimonial 

 

 

Leave a Reply