हिचकी आना || Hick up

हिचकी का उपचार 

1. पहला नुस्खा

 नुस्खे के लिए सामग्री :- दो चुटकी नमक और एक चम्मच पानी 

बनाने व प्रयोग करने की विधि :- दो चुटकी नमक को एक चम्मच पानी में घोल लें। जब ये अच्छे से घुल जाए तो इस घोल की पांच पांच बूँद नाक में डालें। 

2. दूसरा नुस्खा

 नुस्खे के लिए सामग्री :- सुई और काली मिर्च 

बनाने व प्रयोग करने की विधि :- काली मिर्च को सुई की नोंक में फंसा लें। फिर काली मिर्च को भूनें। जब ये भुनने लगे तो इसका धुंआ सूंघे। 

लाभ :- इन नुस्खों को अपनाने से हिचकी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 

Testimonial  

Leave a Reply