लम्बाई बढ़ाने का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अश्वगंधा, शतावरी, चन्द्रशूर, मुलेठी और एक कप पानी या दूध
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- अश्वगंधा, शतावरी, चन्द्रशूर और मुलेठी को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। अब इसमें से आधा चम्मच पाउडर लें और एक कप दूध या एक कप पानी में इसे घोल लें। फिर इसे पी लें।
इसके अलावा रात को दक्षिण दिशा में सिर करके सोएं।
लाभ :- बहुत जल्द लम्बाई बढ़ने लगती है।