सड़े हुए नाख़ून का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अरंडी का तेल
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- अरंडी के तेल में अपने नाखून को कुछ देर डुबो कर रखें।
2. दूसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अरंडी का तेल और हल्दी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- रात में थोड़े से अरंडी के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गर्म कर लें। इस लेप को अपने सड़े हुए नाखून पर लगाएं।
लाभ :- नाखून का सड़ना बंद हो जायेगा।
Testimonial