गले के दर्द का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- साबुत धनिया, देसी घी और मिश्री
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- साबुत धनिया, देसी घी और मिश्री लें। फिर इन सब को उबाल लें। उबालने के बाद इससे गरारा करें।
2. दूसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- फिटकरी, 1 गिलास पानी और देसी घी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- 3 या 4 चुटकी फिटकरी को एक गिलास पानी में उबाल लें। साथ में इसमें आधा चम्मच घी भी डाल लें और इस पानी को छान लें। फिर इस पानी से गरारे और कुल्ला करें।
3. तीसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- काली मिर्च
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- काली मिर्च को पानी में उबालें और इस पानी को चाय की तरह पी लें।
4. चौथा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- अजवाइन
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- अजवाइन को पानी में उबालें और इस पानी को भी चाय की तरह पी लें।
लाभ :- ये सभी नुस्खे गले के दर्द के लिए काफी फायदेमंद हैं। इन नुस्खों को अपनाने से आपको इस बिमारी बहुत जल्द छुटकारा मिल जायेगा।
Testimonial