पेट में गर्मी का उपचार
नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- आधा चम्मच सूखा धनिया, आधा चम्मच सौंफ, एक गिलास पानी, मिश्री
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- आधा चम्मच धनिया और आधा चम्मच सौंफ को रात को एक गिलास पानी में भिगो दें साथ में थोड़ी मिश्री भी डाल दें। सुबह को इस पानी को पि लें और इसमें भीगी हुई सौंफ को चबा चबा कर खा लें।
लाभ :- पेट की गर्मी से बहुत जल्द राहत मिल जाएगी।
Testimonial