नुस्खे के लिए सामग्री :- दो चम्मचसूखा धनिया पाउडर, दो गिलास पानी
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- रात में दो चम्मच सूखा धनिया पाउडर को दो गिलास पानी में डाल दें। फिर इस पानी को उबाल ले तब तक उबालें जब तक की पानी आधा न रह जाये। जब ये पानी आधा रह जाए तो इसे हल्का ठंडा करके पियें।