दांत के दर्द का उपचार
1. पहला नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- हल्दी, काला नमक और सरसों का तेल
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- हल्दी, काला नमक और सरसों का तेल लें। इन सब को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट से रोज मंजन करें।
2. दूसरा नुस्खा
नुस्खे के लिए सामग्री :- लौंग
बनाने व प्रयोग करने की विधि :- लौंग के पानी से दिन में 4 या 5 बार कुल्ला करें।
लाभ :- ये दोनों ही नुस्खे इस समस्या के लिए बेहद कारगर हैं। इन नुस्खों को अपनाने से आपको दांत के दर्द बहुत जल्द राहत देखने को मिल जायेगा।
Testimonial